About
जिस तरह साहित्य समाज का दर्पण होता है उसी प्रकार संगीत सहित्य-समाज और उसके संस्कृति का ध्वजवाहक होता है. भूमिजा Events भूमिजा सांस्कृतिक केंद्र (पंजीकृत) संस्था का साहित्यिक-सांस्कृतिक विभाग है जो अपने कलाकारों के द्वारा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक बहुरंगी कार्यक्रमों का आयोजन करती है.
जिससे इस सांस्कृतिक संक्रमण के काल में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा सके एवं इसकी रक्षा हो सके. इसके द्वारा हिन्दी-मैथिली-भोजपुरी एवं अन्य भाषाओं की प्रमुख साहित्यिक रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति, लोकगीत, लोकनृत्य आदि की मनभावन एवं मनोरंजक कार्यक्रम करायी जाती है. जिससे हमारी संस्कृति का संवर्धन एवं संरक्षण हो सके.